रायपुर– मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को (43) सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश में मार गिराया है इस मुठभेड़ में हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे उर्फ राजक्का भी मारी गई है. नक्सल कमांडर हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 का सुकमा हमला सहित 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था, आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अभियान में माडवी हिडमा और 5 अन्य माओवादियों को अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)जिले के मारेदुमिल्ली में मार गिराया है.
1 करोड़ का इनामी था हिडमा
हिडमा उर्फ संतोष PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख था. यह सबसे घातक माओवादी हमला इकाई मानी जाती है. बता दें कि वह CPI (माओवादी) केंद्रीय समिति में बस्तर क्षेत्र का एकमात्र आदिवासी था. उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था.
हिडमा 2010 दंतेवाड़ा हमला, 2013 झीरम घाटी नरसंहार, 2021 सुकमा–बीजापुर हमले में शामिल था. बताया जा रहा है हिडमा के खात्मे के बाद नक्सल संगठन की पूरी संरचना टूटने लगी है. पहले रसद लाइन पर प्रहार हुआ, अब सुरक्षित जंगल ज़ोन भी सीमित हो गया है. कई इलाकों में स्थानीय समर्थन सिकुड़ रहा है. ड्रोन निगरानी और ट्रैकिंग के कारण इन कमांडरों के लिए छिपना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियाँ मान रही हैं कि इनके पास समय कम है.
