बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी है। सड़क निर्माण कार्य का ठेका लेने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी इम्तियाज अली को नक्सलियों ने अत्यंत क्रूरता से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात पामेड़ थाना क्षेत्र की है। नक्सली लंबे समय से नारायणपुर के धौड़ाई क्षेत्र में सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। धौड़ाई क्षेत्र में ही इम्तियाज अली सड़क का निर्माण करवा रहे थे।
बचाने गए, पर गंवाई जान
ठेकेदार इम्तियाज अली लंबे समय से नारायणपुर के धौड़ाई क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे थे, जिसका नक्सली लगातार विरोध कर रहे थे और इसके लिए पोस्टर भी लगाए थे। वारदात की शुरुआत तब हुई जब नक्सलियों ने इम्तियाज अली के मुंशी का अपहरण कर लिया। इम्तियाज अली अपने मुंशी की जान बचाने और उसे छुड़ाने की उम्मीद में खुद नक्सलियों से मिलने जंगल में गए। बातचीत करने के बजाय, नक्सलियों ने इम्तियाज को बंधक बना लिया और उनकी गला काटकर हत्या कर दी। इस हत्या के कुछ देर बाद नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया। मुंशी ने वापस आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। ठेकेदार की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि पुलिस और सुरक्षा बल ठेकेदार के शव को खोजने के लिए सघन सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं।
यह घटना बताती है कि नक्सली क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य के सख्त खिलाफ हैं और इसके लिए खून बहाने से भी पीछे नहीं हटते।
