नवा रायपुर – छत्तीसगढ़ की अत्याधुनिक राजधानी नवा रायपुर की सड़कें आज सुबह एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं। ‘नवा रायपुर मैराथन 2026’ के बैनर तले आयोजित इस भव्य दौड़ में जोश, जुनून और फिटनेस का अनोखा संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद, सुबह 5 बजे से ही धावकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। उन्होंने सेक्टर-24 स्थित मेफेयर चौक पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि विकसित और स्वस्थ छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है। नवा रायपुर की सड़कों पर दौड़ता हर युवा हमारे प्रदेश की प्रगति का प्रतीक है। मैराथन में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए और रेसर्स का उत्साह बढ़ाया।
प्रशासन ने धावकों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे मार्ग पर 20 से अधिक वॉटर स्टेशन, मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहे और यातायात को पूरी तरह सुचारू रखा गया।
